प्रयागराज. महाकुंभ को बदनाम करने वालों पर पुलिस ने सीएम योगी के निर्देश पर सख्त कार्रवाई की है. 54 सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. सभी अकाउंट्स पर भ्रामक और फर्जी वीडियो से अफवाह फैलाने का आरोप है. सोशल मीडिया के जरिए इन अकाउंट्स से मिस्र की आग को महाकुंभ की आग बताकर भ्रम फैलाया गया. 5 इंस्टाग्राम, 1 यूट्यूब चैनल, 7 फेसबुक और 8 एक्स अकाउंट्स पर FIR दर्ज की गई है.

इसे भी पढ़ें-‘असल में कितने लोगों की जान गई’, महाकुंभ भगदड़ में हुई श्रद्धालुओं की मौत के आंकड़े को लेकर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा, जानिए क्या कहा?

बता दें कि इससे पहले भी यूपी पुलिस ने महाकुंभ को लेकर अफवाह फैलाने वाले सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कार्रवाई की है. सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के दौरान सात ऐसे अकाउंट चिन्हित किए गए थे, जो गाजीपुर में नदी किनारे मिले शवों के पुराने वीडियो को महाकुंभ में भगदड़ से जोड़कर भ्रामक प्रचार कर रहे थे. इन अकाउंट्स पर प्रदेश सरकार और पुलिस की छवि धूमिल करने और समाज में विद्वेष फैलाने का आरोप है. प्रयागराज के कोतवाली कुंभ मेला थाने में केस दर्ज कर कार्रवाई की थी.

अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

प्रशासन ने साफ कर दिया है कि महाकुंभ से जुड़ी किसी भी भ्रामक सूचना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध पोस्ट की सूचना देने की अपील की है.