Fire in Mahakumbh: महाकुंभ मेला क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है. यहां सेक्टर 18 और 19 में शनिवार को फिर से कई पंडालों में आग लग गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंच गई हैं. मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं. फिलहाल इस घटना में कोई हताहत नहीं है.

इसे भी पढ़ें: महाकुंभ क्षेत्र में आग के तांडव के बाद दिख रही राख ही राख, देखें आग लगने और उसके बाद की भयानक तस्वीरें

घटना प्रयागराज के महाकुंभ के सेक्टर 19 की है. आग लगने की घटना पर डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने कहा ने कहा कि आग पूरी तरह से नियंत्रण में है. यह सेक्टर 19 में कल्पवासियों द्वारा खाली किए गए कुछ पुराने टेंटों में लगी थी. किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है.

इसे भी पढ़ें: BREAKING : महाकुंभ में चौथी बार लगी आग, हादसे में जल गए टेंट, कई सामान भी जलकर खाक

महाकुंभ में कब-कब लगी आग

  • 7 फरवरी को सेक्टर-18 में शंकराचार्य मार्ग स्थित एक शिविर में आग लगी थी. घटना में कई टेंट जलकर राख हो गए थे.
  • 9 फरवरी को भी सेक्टर 23 में आग लग गई थी. घटना के बाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया था.
  • महाकुंभ में पहली बार आग 19 जनवरी की शाम को लगी थी. शास्त्री ब्रिज के नीचे सेक्टर नंबर 19 में गीता प्रेस के कैंप में यह आग लगी थी.
  • 25 जनवरी को मेला क्षेत्र की पार्किंग में आग लगी थी. इस हादसे में पार्किंग में खड़ीं दो गाड़ियां जल गई थीं.
  • 30 जनवरी को महाकुंभ के सेक्टर-22 में भी कई पंडालों में आग लग गई थी. इस आग में 15 टेंट जलकर खाक हो गए थे.

इसे भी पढ़ें: BREAKING : महाकुंभ में तीसरी बार लगी आग, सेक्टर 18 में हुआ हादसा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H