प्रयागराज. पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी सरकार पर करारा हमला बोला है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने देश को बेचने का आरोप लगाया है. साथ ही 5 किलो राशन और बेरोजगारी को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा है. शराब की दुकानें खोलने को लेकर भी योगी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.

इसे भी पढ़ें- हमारे लिए ‘ग फॉर गरीब’, बीजेपी के लिए ‘ग फॉर गधा’… CM योगी के बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार, कही ये बात…

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, एयरपोर्ट, एयर इंडिया, ट्रेन, स्टेशन, एलआईसी, रेलवे हर चीज बेची जा रही है. भाजपा सरकार देश को बेचने का काम कर रही है. देश के करोड़ों नौजवान बेरोजगार होकर घूम रहे हैं. गरीबी का आलम यह है कि 140 करोड़ में से 80 करोड़ लोगों की जिंदगी पांच किलो अनाज से चल रही है.

इसे भी पढ़ें- UP में कानून खाक छानने को है! स्वामी प्रसाद को पीटने वालों को पूर्व मंत्री के समर्थकों ने किया लहूलुहान, अब लोगों के बीच इस चीज को लेकर छिड़ी बहस…

आगे स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, किसानों का हाल बदहाल है योगी सरकार को शराब की दुकान खुलवाने से फुर्सत नहीं है. एक तरफ कंपोजिट विद्यालय खुलता है तो दूसरी तरफ मॉडल शॉप और कंपोजिट शराब की दुकान खुल रही है. शराब और स्कूल में कोई अंतर ही नहीं रह गया है.