प्रयागराज. एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे खड़े वाहन को ठोकर मार दी. हादसे में सेवानिवृत्त जवान सहित 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई है. वहीं 3 महिलाएं घायल हो गई. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया.
इसे भी पढ़ें- ‘आजाद’ होंगे आजम खान: 23 महीने बाद सपा नेता की होगी रिहाई, 72 मामलों में मिली जमानत, जेल के बाहर जुटे समर्थक
बता दें कि घटना साेरांव थाना क्षेत्र के वाराणसी-कानपुर हाइवे पर बिगाहियां पुल के पास उस वक्त घटी, जब कुछ लोग पिंडदान करके बिहार के गया से अपने घर के लिए लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी गाड़ी में खराबी आ गई. गाड़ी खराब होने की वजह से सभी हाइवे किनारे आराम करने लगे. तभी एक तेज रपफ्तार वाहन ने उनकी कार को ठोकर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- ‘मेरे पेट में तुम्हारा बच्चा है…’, प्रेम जाल में फंसाकर बुझाई हवस की प्यास, प्रेग्नेंट होते ही प्रेमी ने छोड़ा प्रेमिका का साथ
वहीं घटना होता देखा तो राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. वहीं मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. मरने वालों की पहचान सुरेश बाजपेयी (61), तारा देवी (58), सुरेश सैनी (60) और राम सागर अवस्थी (55) के रूप में हुई है. पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात पुलिस कह रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें