प्रयागराज. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर शिक्षा और अपराध को लेकर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा, भाजपा की सरकार में राजनाथ सिंह शिक्षा मंत्री थे. उस दौरान राजनाथ सिंह ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया था. लेकिन सपा की सरकार ने भाजपा के नकल अध्यादेश को समाप्त किया था.

इसे भी पढ़ें- भाजपा’राज’ में मौत का इंतजाम! अफसरों की लापरवाही बनी काल, नाले में बहने वाले युवक की मिली लाश, क्या यही है ‘विकास’?

आगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, भाजपा सरकार ने नकल अध्यादेश लागू करके शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए कदम उठाया गया था, लेकिन सपा ने सरकार में आने के बाद उस अध्यादेश को समाप्त कर शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त करने का काम किया.

इसे भी पढ़ें- श्मशान घाट में ‘हवस’ का खेल: कार में महिला के साथ मौज कर रहा था BJP नेता, पकड़ाने पर गिड़गिड़ाने लगा ‘अय्याश’, VIDEO वायरल

इतना ही नहीं केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर ये भी आरोप लगाया कि सपा शिक्षा के प्रति गंभीर नहीं है. सपा अपराध और माफियाओं के प्रति गंभीर है .2027 में यूपी में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है.