विक्रम मिश्र, प्रयागराज। प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात अफसरों की बैठक ली. मीटिंग में पेंट माई सिटी के काम को लेकर जानकारी मांगी गई. अधिकारियों ने बताया कि 15 नवंबर तक महाकुंभ की स्थायी परियोजनाओं का काम करा लिए जाएंगे. जबकि दिसंबर तक पेंट माई सिटी के तहत काम भी लगभग पूरा हो जाएगा.

महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने आए प्रमुख सचिव, विशेष सचिव और नगर विकास विभाग के अन्य अधिकारी आज मेलाधिकारियो के साथ बैठक करेंगे। मेला प्राधिकरण कार्यालय में ICCC सभागार में बैठक होगी. सबसे पहले रेलवे अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर कार्य योजना को अमल में लाया जाएगा. इसके बाद मेला प्राधिकरण की अन्य परियोजनाओं की पॉइंट टू पॉइंट समीक्षा की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: श्रद्धालुओं के लिए रेलवे बना रही ऐप, इस नाम से होगा मोबाइल एप्लीकेशन

बता दें कि कुंभ मेले को लेकर सरकार ने अलग बजट का प्रावधान किया है. जिसके तहत ही अवस्थापना के साथ अन्य स्थायी और अस्थाई कार्य करवाए जा रहे हैं. इसके अलावा शहर को अध्यात्म के रंग में रंगने के लिए पेंट माई सिटी एक प्रमुख योजना है. जिसके तहत घाट मंदिरों और मठों की रंगाई पुताई के साथ सड़कों पर कुंभ से जुड़ी हुई पेंटिंग्स कराया जाना है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक