प्रयागराज. 13 जनवरी का हर श्रद्धालुओं को बेसब्री से इंतजार है. इस दिन महाकुंभ की शुरुआत होगी. जहां भारत के कोने-कोने से करोड़ों की संख्या में लोग पहुंचेंगे. इतना ही नहीं महाकुंभ में विदेशी पर्यटक भी बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. ऐसे में पर्यटकों के रुकने के लिए लग्जरी सुविधा के साथ डोम सिटी, कुंभ विलेज और टेंट सिटी बनाया गया है. जिनके सामने 5 स्टार होटल फेल हैं. यहां रुकने वाले पर्यटकों को अलग ही आनंद मिलने वाला है. बड़ी संख्या में पर्यटक बुकिंग करा रहे हैं.
डोम सिटी में मिलेंगी ये सुविधा
भारत में पहली बार महाकुंभ में डोम सिटी बसाई जा रही है. इससे पहले ये सुविधा भारत में और कहीं पर्यटकों को नहीं मिली है. भले ही इसमें 1 रात रहने के लिए लाखों रुपए चुकाने पड़ते हैं, लेकिन यहां मिलने वाली सुविधा के आगे राजा-महराजाओं का महल भी फेल है. यह पूरे तरह से पारदर्शी होता है. रिमोट के जरिए पर्दा हटाते ही बाहर का शानदार नजारा देखने को मिलेगा. वहीं रात के समय इसमें रहने का अलग ही आनंद की अनुभूति होगी. रिमोट से डोम की छत के पर्दे हटाकर रात के अंधेरे में आसमान में चमकते तारों को भी देख सकते हैं. डोम सिटी को लेकर पर्यटकों में खाासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
टेंट सिटी के आगे 5 स्टार होटल फेल
आईआरसीटीसी टेंट सिटी प्रयागराज में पर्यटकों को डीलक्स टेंट और प्रीमियम टेंट में रुकने की सुविधा मिलेगी. जहां पर्यटकों को 5 स्टार होटल से भी ज्यादा सुविधा मिलेगी. वहीं सुरक्षा के नजरिए से भी बेहतर है. टेंट सिटी में रहने वाले लोगों को इनिंग हॉल में बुफे और खानपान से जुड़ी सुविधाएं दी जाएगी. साथ ही मेडिकल सुविधा भी दी जाएगी. इतना ही नहीं आसपास घूमने के लिए बैटरी गाड़ी के साथ बाइक भी मिलेगी. वहीं थकान मिटाने के लिए योग और स्पा की सुविधा भी दी जाएगी. यहां सुविधाओं को 4 कैटगरी में डिवाइड किया गया है. डीलक्स रूम- 10,500 रुपए (ब्रेकफास्ट शामिल), प्रीमियम रूम- 15,525 रुपए (ब्रेकफास्ट शामिल), डीलक्स रूम शाही स्नान तारीख- 16,100 रुपए (ब्रेकफास्ट शामिल) और प्रीमियम रूम शाही स्नान तारीख- 21,735 (ब्रेकफास्ट शामिल) है.
कुंभ विलेज में मिलेगी आध्यात्मिकता और आधुनिकता
कुंभ विलेज फाइव स्टार होटल को भी मात देने वाले हैं. जहां 3 तरह के कॉटेज बनाए गए हैं. स्विस कॉटेज में आध्यात्म के साथ आधुनिकता का विशेषतौर पर ध्यान दिया गया है. कुंभ विलेज में ठहरने वाले पर्यटकों को सभी मार्डन सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी, जो लग्जरी होटलों में मिलती है. कुंभ विलेज कॉटेज सफेद कपड़ों से तैयार किए गए हैं. जो अपने आप में एक होटल है. पर्यटकों को बाहर का आनंद लेने के लिए कॉटेज के बाहर बैठने के लिए जगह दी गई है. जहां सोफा और कुर्सियां रखी गई हैं. वहीं अंदर की बात करें तो किंग साइज बेड लगाया गया है. इसके अलावा स्टडी टेबल और सोफा भी दिया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें