प्रयागराज. मंत्री विजय शाह कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान दिया था. जिसे लेकर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने भाजपा पर करारा हमला बोला है. प्रमोद तिवारी ने कई सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि अगर भाजपा आलाकमान मंत्री विजय शाह के बयान का समर्थन नहीं करती तो अभी तक पार्टी से बाहर का रास्ता क्यों नहीं दिखाया है. मंत्री विजय शाह को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए.
इसे भी पढ़ें- ये देशद्रोह नहीं तो और क्या? पाकिस्तान के समर्थन में युवक ने सोशल मीडिया पोस्ट किया VIDEO, लोगों का फूटा गुस्सा, फिर…
प्रमोद तिवारी ने भाजपा नेता के विवादित बयान को लेकर प्रमोद तिवारी ने कहा, मंत्री विजय शाह का बयान केवल कर्नल सोफिया का नहीं, इससे पूरी भारतीय सेना का अपमान हुआ है. उसके बाद भी मंत्री पर बने हुए हैं. उन्हें अब तक नहीं हटाया गया है. जो कई सवाल खड़े कर रहा है. इतना ही नहीं उन्होंने सीजफायर को लेकर कहा कि ट्रंप को किसी भी सीजफायर के ऐलान का अधिकार नहीं है, यह भारत की संप्रभुता का मामला है. उन्होंने सवाल खड़े करते हुए पूछा कि जब दिल्ली और रावलपिंडी से सीजफायर की घोषणा नहीं की गई तो वाशिंगटन से कैसे कर दी गई?
मंत्री विजय शाह ने दिया था विवादित बयान
इंदौर के महू में आयोजित एक कार्यक्रम में मोहन सरकार में मंत्री विजय शाह ने भारतीय सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि ‘पाकिस्तानियों ने हमारे देश के लोगों के कपड़े उतारे, लेकिन हमने उनकी समाज की बहन (कर्नल सोफिया कुरैशी) को भेजकर उनकी ऐसी तैसी करवा दी.’ विजय शाह ने आगे कहा था कि ‘आतंकियों ने कहा था मोदी को बताना कि उन्होंने हमारे हिंदुओं को मारा और उनके कपड़े उतारे, इसलिए मोदी जी ने उनकी बहन को हमारी सेना के जहाज में भेजा, ताकि वह उन्हें सबक सिखा सके.’
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें