प्रयागराज. यूपी में सुशासन की गाथा गाते प्रदेश के मुखिया सीएम योगी थकते नहीं. लेकिन स्थिति बिल्कुल उल्टी है. जिसका नतीजा है कि सालार मसूद गाजी की दरगाह पर हिंदू संगठन के कुछ लोगों ने भगवा फहराते हुए जय श्रीराम के नारे लगाए. इश दौरान जमकर बवाल काटा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वाय़रल हो रहा है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
इसे भी पढ़ें- भगवान तो नहीं, यमराज मिल गएः श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 3 महिलाओं की मौत, 20 घायल, जानिए कैसे घटी घटना…
बता दें कि पूरा मामला बहरिया थाने के सिकन्दरा इलाके में मौजूद सालार मसूद गाजी की दरगाह का है. जहां हिंदू संगठन के लोग पहुंचे. उसके बाद कुछ लोग दरगाह की छत पर चढ़ गए. उसके बाद भगवा झंडा फहराते हुए नारेबाजी करना शुरू कर दिया. घटना के बाद दरगाह में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो में एक शख्स खुद को भाजपा और आरएसएस का कार्यकर्ता बताता सुना गया है.
इसे भी पढ़ें- एक तो भिखारी बोला, ऊपर से मारा भी… दूल्हे के सामने दुल्हन पक्ष ने रखी ये डिमांड, फिर ऐसा क्या हुआ कि हो गई मार
इस दौरान युवकों ने मजार के सामने जमकर नारेबाजी करते हुए हुड़दंगई की. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हुड़दंगाइयों को रोका. आऱोपियों की पहचान कर सभी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने की बात कह रही है. साथ ही लापरवाह पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की बात आलाधिकारियों ने कही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें