प्रयागराज. शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के परमधर्मसंसद में राहुल गांधी को हिन्दू धर्म से बहिष्कृत करने का प्रस्ताव पारित किया गया है. इस कदम को उठाने के पीछे की वजह राहुल गांधी का एक वीडियो है. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसका धर्मससंद ने विरोध किया और ये कठोर कदम उठाया.

इसे भी पढ़ें- महाकुंभ में ‘महा’बदइंतजामीः सिस्टम हुआ फेल, भीड़ हुई बेकाबू, संगम पहुंचने वाले सभी मार्गों में जाम, अखिलेश यादव बोले- उप्र सरकार हो चुकी है असफल

बता दें कि सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी वक्तव्य कहते दिखाई और सुनाई दे रहे हैं कि मनुस्मृति बलात्कारियों को संरक्षण देती है. इससे मनुस्मृति को पवित्र ग्रन्थ मानने वाले करोड़ों आस्थावान लोगों को बड़ी पीड़ा हुई है. उनकी ओर से धर्मांसद विकास पाटनी ने निन्दा प्रस्ताव रखा. परमधर्मसंसद ने राहुल गांधी के इस वक्तव्य की घोर निन्दा करते हुए माफी मांगने की बात कही है.

इसे भी पढ़ें- ‘सत्ताईश में सावधान’, मिल्कीपुर में हार के बाद सपा कार्यालय के बाद लगा पोस्टर, जानें ऐसा क्या लिखा है…

इतना ही नहीं उनसे जवाब मांगा गया है कि एक महीने के भीतर वे यह भी बताएं कि इस परिस्थिति में उन्हें हिन्दू धर्म आधारभूत ग्रन्थ की निन्दा करने के कारण हिन्दू धर्म से बहिष्कृत क्यों न घोषित किया जाए?