प्रयागराज. आस्था के महाकुंभ को लेकर अंतरराष्ट्रीय लेवल पर काफी चर्चा की जा रही है. चर्चा होने की खास वजह श्रद्धालुओं की संख्या और योगी सरकार की व्यवस्था है. अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थान Reuters ने तारीफ की है. Reuters का कहना है कि इस बार के महाकुंभ को डिजिटल महाकुंभ के रूप में प्रस्तुत किया गया है, जिसमें सरकार ने सुरक्षा और समन्वय के सुधार के लिए उन्नत तकनीको का इस्तेमाल किया.

इसे भी पढ़ें- ‘बाबर और औरंगजेब की औलाद कुछ…’,महाकुंभ को लेकर BJP नेता संगीत सोम का बड़ा बयान, अखिलेश और ममता बनर्जी को लेकर कही ये बात…

Reuters के अलावा एक और विदेशी मीडिया संस्थान वॉल स्ट्रीट जर्नल ने महाकुंभ री जमकर तारीफ की है. वॉल स्ट्रीट जर्नल ने महाकुंभ की तारीफ करते हुए कहा, महाकुंभ में अमेरिका की कुल जनसंख्या से भी ज्यादा श्रद्धालु आए.

इसे भी पढ़ें- UP में कहां सेफ हैं बेटियां? 13 साल की बच्ची से 2 गार्डो ने मिटाई हवस की प्यास, चीख सुन पड़ोसी मौके पर पहुंचे और…

AI बेस्ड कैमरे की ली गई मदद

हर 12 साल बाद लगने वाले इस कुंभ में 144 साल बाद खास संयोग बन रहा है, क्योंकि अब तक 12 कुंभ पूरे हो चुके हैं. इसी वजह से इसे महाकुंभ कहा जा रहा है और इसमें आने वाला श्रद्धालुओं की संख्या पहले के किसी भी कुंभ से ज्यादा है. ऐसे में कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की गिनती के लिए यूपी सरकार ने हाईटेक उपकरणों का सहारा लिया है और इस बार AI बेस्ड कैमरे की मदद से लोगों की गिनती की जा रही है.

64 करोड़ के पार पहुंचा श्रद्धालुओं का आंकड़ा

महाकुंभ में इस बार 45 करोड़ श्रद्धालुओं के पवित्र संगम में स्नान करने का अनुमान था. लेकिन सरकार के अनुमान से 19 करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान किया है. यानी आंकड़ा 64 करोड़ से पार जा पहुंचा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि स्नान करने वालों का आंकड़ा 65 करोड़ को छू जाएगा.