प्रयागराज. महाकुंभ में देश-दुनिया के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालुओं के आने सिलसिला जारी है. श्रद्धालु बड़ी संख्या प्रयागराज पहुंचकर गंगा स्नान कर रहे हैं. महाकुंभ में पूर्णिमा स्नान से पहले श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ था. भीड़ को देखते हुए प्रयागराज संगम स्टेशन को 9 फरवरी से पूर्णिमा तक बंद कर दिया गया था. लेकिन उसके बाद भी भीड़ कम होती नजर नहीं आ रही है. ऐसे में प्रयागराज संगम स्टेशन को 26 फरवरी तक बंद करने का फैसला लिया गया है.

इसे भी पढ़ें- ओ भाई! बड़ा डरवाना नजारा है ये…नेशनल हाइवे पर चलती कार बनी आग का गोला, जानिए आखिर CAR सवार लोगों का क्या हुआ?

बता दें कि हर रोज लाखों की संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ पहुंच रहे हैं. जिसकी वजह से लोगों की भीड़ प्रय़ागराज में देखने को मिल रही है. आलम ये है कि भीड़ को देखते हुए प्रयागराज संगम स्टेशन को बंद करना का फैसला लिया गया है. रविवार को भी प्रय़ागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिला. स्थिति ऐसी है कि प्रयागराज जंक्शन सहित सूबेदारगंज, फाफामऊ, छिवकी, रामबाग प्रयागराज, झूंसी और प्रयागराज जंक्शन पर श्रद्धालुओं का रेला देखने को मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें- भइया ये UP है, यहां ऐसा ही होता है! मुख्यमंत्री आरोग्य मेला के नाम पर खेला, डॉक्टर साहिबा ने कागजों में किया 25 मरीजों का इलाज, फिर DM ने ऐसे खोली पोल

53 करोड़ के पास पहुंची महाकुंभ आने वालों की संख्या

महाकुंभ में इस बार 45 करोड़ श्रद्धालुओं के पवित्र संगम में स्नान करने का अनुमान था. लेकिन सरकार के अनुमान से 6 करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान किया है. यानी आंकड़ा लगभग 53 करोड़ के पास पहुंच गया है. अब भी महाकुंभ समाप्त होने में 10 दिन बचे हैं. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि स्नान करने वालों का आंकड़ा 60 करोड़ को छू जाएगा