प्रयागराज. हत्या का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक किशोर ने अपने पिता को पैसे के लिए मौत की नींद सुला दी. वहीं कत्ल की वारदात को अंजाम देने के बाद खुद थाने पहुंचा और मामले की जानकारी दी. पुलिस को उसकी बात पर यकीन नहीं हुआ. जिसके बाद जब वह रोते हुए चीखने लगा तो पुलिस उसके घर पहुंची और नजारा देख दंग रह गई.

इसे भी पढ़ें- ‘UP में अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार है’, BJP विधायक ने अपनी ही सरकार की खोली पोल, CM योगी, फर्जी एनकाउंटर और जमीन घोटाले को लेकर जो कहा…

बता दें कि पूरा मामला कौंधियारा थाना क्षेत्र के सेहरा गांव का है. जहां भारत लाल पटेल नाम के शख्स की 16 साल के बेटे ने हत्या कर दी. बेटे ने नशे की हालत में पिता से बीती देर रात शराब पीने के लिए पैसे मांगे थे. पिता ने देने से इंकार किया तो दोनों के बीच कहासुनी हुई. जिसे सुनकर पड़ोसियों ने भी नजरअंदाज कर दिया, क्योंकि आए दिन दोनों के बीच झग़ड़ा देखने और सुनने को मिलता था.

इसे भी पढ़ें- ‘ए कमिश्नर तेरी मां ने दूध पिलाया है तो…,’ BJP विधायक की खुली धमकी, जानिए नंदकिशोर गुर्जर ने ऐसा क्या कह दिया?

लेकिन रात में दोनों के बीच विवाद ज्यादा बढ़ गया और फिर गुस्से में बेटे ने पंखे के हैंगिंग रॉड से पिता के सिर पर हमला कर मौत की नींद सुला दी. उसके बाद खुद पुलिस के पास पहुंचा और पिता के कत्ल की जानकारी दी. लेकिन पुलिस ने उसकी बात को नहीं सुना. जिसके बाद वह रोते हुए जोर-जोर से चीखने लगा. तब जाकर पुलिस उसको लेकर उसके घर पहुंची. जहां किशोर के पिता की लाश पड़ी मिली. पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें