प्रयागराज. 13 जनवरी यानी कल से महाकुंभ का आगाज हो जाएगा. उससे पहले महाकुंभ क्षेत्र में सपा नेताओं ने पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की मूर्ति लगाई गई है. जिसका लोकार्पण सपा प्रदेश अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने किया. इस दौरान सपा नेताओं ने मुलायम सिंह को भगवान बताया. जिसको लेकर भाजपा अब हमलावर है. साथ ही साधु-संत भी सपा के इस कदम का विरोध कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- ये तो हद ही हो गई… सरसों के तेल को लेकर भिड़े पति-पत्नी, तलाक तक पहुंची बात, जानिए अनोखे मामले की अनोखी स्टोरी
बता दें कि महाकुंभ क्षेत्र के सेक्टर 16 में श्रद्धा मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान के नाम से सपा नेताओं ने कैंप आवंटित कराया है. जहां पूर्व सीएम मुलायम सिंह की 3 फीट ऊंची मूर्ति लगाई गई है. पार्टी के नेताओं ने मूर्ति में फूल-माला चढ़ाकर नमन किया. जिसको लेकर सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्होंने भगवान की तरह दलितों-पिछड़ों और गरीबों के लिए बहुत कुछ किया है. इसलिए हमारे लिए वे देवी-देवता से कम नहीं हैं. वहीं सपा प्रदेश अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा, यह मूर्ति अपने शिविर में लगाई हुई है. जिस पर सवाल खड़ा करना गलत है. मुलायम सिंह यादव ने कर सेवकों पर गोली नहीं चलवाई थी.
वहीं पूर्व सीएम की मूर्ति लगाने से सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. इस मुद्दे पर भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने करारा हमला बोला है. उनका कहना है कि राम मंदिर के लिए संघर्ष करने वालों पर गोलियां चलवाने वाले की मूर्ति लगाना पूरी तरह से गलत है. इतना ही नहीं साधु-संतो ने भी इस पर नाराजगी जताई है. साधु-संतों का कहना है कि किसी राजनेता की मूर्ति लगाया जाना पूरी तरह से उनका अपमान है, इसका जमकर विरोध करेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें