प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां पत्नी ने धारदार हथियार से अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।
READ MORE : मंदिरों से सरकारी नियंत्रण हटना आवश्यक : देवकीनंदन ठाकुर ने दोहराई सनातन बोर्ड के गठन की मांग
यह पूरा मामला जिले के कोरांव थाना क्षेत्र के कपूरी बढ़ैया गांव के चमनगंज मोहल्ले का है। जहां सीमा देवी अपने पति राम उजागिर और दो बच्चों के साथ रहती थी और आंगनबाड़ी में काम करती थी। महिला ने बताया, उसका पति राम उजागिर (43) उससे आए दिन मारपीट करता था।
READ MORE : Farmer Protest : दिल्ली की ओर बढ़ रहे किसान, पुलिस ने महामाया फ्लाईओवर के पास रोका
मामूली सी बात को लेकर गाली गलौज करता था और बच्चों के सामने उसे बेइज्जत करता रहता था। जिससे परेशान होकर महिला ने धारधार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इतना ही नहीं पत्नी ने पति के प्राइवेट पार्ट पर वार करके उसे डैमेज कर दिया। जिससे पति की मौत हो गई।
READ MORE : मोहन भागवत अपने स्वयंसेवकों को बच्चे पैदा करने को कहें- रामगोपाल यादव
पुलिस कई घंटे तक केस में उलझी रही, जब सख्ती से पुलिस ने महिला से पूछताछ कि तो उसने सारा सच उगल दिया। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। वहीं पिता की हत्या और मां के जेल जाने के बाद दोनों बच्चें बेसहारा हो गए हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक