प्रयागराज. 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. जहां देश और विदेश से लगभग 40 करोड़ लोग पहुंचेंगे. पर्यटक हवाई जहाज से भी महाकुंभ का नजारा देख सकते हैं. जिसके लिए पहले 3000 रुपए किराया तय किया गया था, जिसे कम करके 1296 कर दिया गया है. जिसकी जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी है.
इसे भी पढ़ें- महाकुंभ विशेषः कुंभ और महाकुंभ में क्या है अंतर, जानिए योगी भक्त ने आखिर क्या बताया?
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह का कहना है कि यह बदलाव पर्यटकों व श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखकर किया गया है. इसके द्वारा पर्यटक व श्रद्धालु काफी ऊंचाई से महाकुम्भ क्षेत्र का विहंगम दृश्य देख सकेंगे. हेलीकाप्टर जॉयराइड के लिए ऑनलाइन बुकिंग www.upstdc.co.in से की जाएगी. केंद्र सरकार के उपक्रम पवनहंस द्वारा यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके साथ ही पर्यटन और संस्कृति विभाग वाटर व एडवेंचर स्पोर्टस का भी रोमांचकारी अनुभव देगा. इसके लिए मेला क्षेत्र में आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
इसे भी पढ़ें- कौन हैं स्वर्णिम बाबा… जिनके शरीर पर लदा है सोना ही सोना, महाकुंभ में खूब बटोर रहे हैं सर्खियां
मंत्री जयवीर सिंह ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि इसके अलावा लेजर शो, ड्रोन शो व यूपी दिवस से संबंधित कार्यक्रम भी बेहतर तरीके से आयोजित किए जाए. पर्यटन मंत्री ने कहा कि विभागीय अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का सही तरीके से निर्वहन करें. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही और उदासीनता न मिले.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक