प्रयागराज. पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो एआई का इस्तेमाल कर साधु-संतों की भ्रामक फोटो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर रहा था. भ्रामक फोटो वायरल कर आरोपी साधु-संत की छवि को धूमिल करने और माघ मेला की शांति व्यवस्था बिगाड़ने का काम कर रहा था. पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- भाजपा अधर्म के रास्ते पर है… शंकराचार्य के मुद्दे पर एक बार फिर अखिलेश यादव का सरकार पर हमला, जानिए गंगा स्नान से रोका जाने को लेकर क्या कहा?
बता दें कि आरोपी दीपक कुमार तिवारी (39) ने एआई का इस्तेमाल कर साधु-संतों की भ्रामक छवि बनाई थी और फिर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी आईडी से पोस्ट किया. जैसे ही फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुई और पुलिस तक पहुंची तो साइबर क्राइम थाना और साइबर सेल की टीम एक्टिव हो गई. पुलिस की टीम ने आईडी के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया और जांच शुरू की.
इसे भी पढ़ें- नाम तो बदला, काम कब मिलेगा? कागजों में दौड़ रही ‘जी रामजी’ योजना, 64 मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाकर पैसे डकार रहे अधिकारी, यही है जीरो टॉलरेंस की हकीकत!
जांच के दौरान पुलिस ने आऱोपी युवक की लोकेशन को ट्रैक किया औऱ फिर पुलिस ने नंद किशोर इंटर कॉलेज के पास धर दबोचा. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी शांति व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए ऐसा काम किया है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि भ्रामक खबर से बचकर रहें और ऐसा करने वालों की जानकारी तत्काल पुलिस को दें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


