प्रयागराज। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने विंध्याचल, प्रयागराज मंडल की विकास योजनाओं की समीक्षा की। सीएम ने पीडब्ल्यूडी के विकास कार्यों की समीक्षा की। प्रयागराज में कुल 1700 प्रस्ताव लिए सीएम ने सभी प्रस्ताव मंजूर करने का आश्वासन दिया।

बदलेगा प्रयागराज का रोडमैप

भाजपा विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सीएम योगी के बैठक को लेकर कहा कि 6700 करोड़ के नए कार्य होने वाले हैं। महाकुंभ के दौरान प्रयागराज का विकास हुआ। शहर की सड़कों को और बेहतर करने के लिए नए प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी गई है। साथ ही इन प्रस्ताव पर कार्य शुरू करने के निर्देश दिए है। 80 करोड़ की लागत से जल्द कार्य शुरू होगा।

READ MORE: बाबा का ‘मास्टर प्लान’: कारगर साबित हो रहा CM योगी का बाघ संरक्षण मॉडल, 173 से बढ़कर 222 जा पहुंची बाघों की संख्या

समीक्षा के दौरान सीएम योगी ने लोक निर्माण विभाग की एक किलोमीटर से ज्यादा लंबी सड़कों की कार्य योजना पर विशेष ध्यान दिया। इस बैठक में पीडब्ल्यूडी, नगर विकास, पर्यटन के अधिकारी भी मौजूद रहे। सीएम ने सभी प्रस्ताव मंजूर करने का आश्वासन दिया। बताया जा रहा है कि अन्य विधानसभाओं से भी विधायकों द्वारा प्रस्ताव आए। सीएम योगी बैठक के बाद गोरखपुर के लिए रवाना हो गए।