सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में चार महीने की गर्भवती महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने गलत सुई लगाने की बात कहकर हंगामा करना शुरू कर दिया। घटना से मौके पर अफरा तफरी मच गई।
परिजनों ने किया जमकर हंगामा
यह पूरा मामला जिले के बभनी थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है। जहां शनिवार सुबह 30 वर्षीय देव कुमारी नाम की गर्भवती महिला को पेट दर्द की शिकायत के चलते अस्पताल लाया गया था। सीएचसी में डॉक्टर मौजूद नहीं थे। ऐसे में एक्स-रे टेक्नीशियन ने महिला को सुई लगाई और उसकी मौत हो गई।
READ MORE: श्रीकृष्ण की जन्मस्थली पहुंचे सीएम योगी, कान्हा की उतारी आरती, श्रद्धालुओं को किया संबोधित, कहा- भगवान विष्णु ने बार-बार इस भूमि को कृतार्थ किया
गलत सुई लगाने का आरोप
मृतका के पति बासुदेव ने कहा कि उसकी पत्नी देव कुमारी 4 महीने की गर्भवती थी। बीते दो जुलाई को उसने पति का अल्ट्रासाउंड कराया था। जांच के दौरान महिला के शरीर में खून की कमी पाई गई थी। चिकित्सक डॉ. राजन सिंह कि माने तो महिला को पीसीएम का इंजेक्शन दिया गया था। मौत के बाद परिजनों ने गलत सुई लगाने का आरोप लगाया।
READ MORE: अब दो के बजाय एक जमानतदार से भी मिलेगी रिहाई, इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला, सभी जिला जजों को दिया निर्देश
परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जमकर हंगामा किया। जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने महिला का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक