मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के वृंदावन में बुधवार को संत प्रेमानंद महाराज एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गए। पदयात्रा के दौरान स्वागत के लिए लगाए गए लोहे के भारी ट्रस का हिस्सा अचानक उनके ऊपर गिरने लगा। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद लोगों ने सतर्कता दिखाते हुए ट्रस को गिरने से पहले ही पकड़ लिया। घटना के बाद कुछ देर के लिए श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। संत प्रेमानंद महाराज ने सभी को शांत रहने का संदेश देते हुए पदयात्रा जारी रखने का निर्णय लिया।
सेवादारों ने लोहे के ट्रस को पकड़ा
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रेमानंद महाराज भक्ति वेदांत हॉस्पिटल के पास से अपने केलिकुंज आश्रम से एकांत वार्तालाप करके अपने आवास की ओर जा रहे थे। इसी दौरान अचानक लोहे का ट्रस गिरने लगा। जिसे समय रहते सेवादारों और भक्तों ने पकड़ लिया। नहीं तो कोई अप्रिय घटना घट सकती थी।
READ MORE : यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! हिंडन एयरपोर्ट की सभी उड़ानें रद्द, जानिए क्यों लिया ये फैसला
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब ट्रस गिरने को हुआ तो उस समय प्रेमानंद महाराज ठीक उसके नीचे थे। मौके पर भारी भीड़ का दबाव था। जिससे पेड़ गिरने लगा। जिसे समय रहते भक्तों ने देख लिया और सेवादारों ने ट्रस को पकड़ लिया और वह नीचे नहीं गिरा। इस घटना को देख प्रेमानंद महराज भी घबरा गए। फिर भी उन्होंने बिना रूके राधा नाम का जाप करते हुए आगे बढ़ते रहे। इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
देखें Video :-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें