मथुरा. नए साल पर अनियंत्रित भीड़ से नाराज प्रेमानंद महाराज ने दंडवत पर रोक लगा दी है. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में भक्तों से कहा कि यदि उनकी बात नहीं सुनी तो वह कठोर कदम उठाने को मजबूर होंगे. तब उन्हें न भक्त देख सकेंगे और न ही सुन सकेंगे.

बता दें कि नए साल की रात संत प्रेमानंद अपने छटीकरा मार्ग स्थित निवास से रमरणरेती स्थित आश्रम श्री राधा केलि कुंज जा रहे थे. उनके दर्शन और स्वागत करने के लिए परिक्रमा मार्ग में भक्तों का हुजूम लग गया. इस दौरान भीड़ अनियंत्रित हो गई.

इसे भी पढ़ें- राम मंदिर की सुरक्षा में सेंध! चश्मे में लगे खुफिया कैमरे से फोटो खींच रहा था शख्स, फिर एक गलती ने कर दिया काम खराब, अब…

लोग उनके साथ फोटो खींचने और वीडियो बनाने लगे. इस धक्का-मुक्की के बीच संत प्रेमानंद बमुश्किल आश्रम पहुंचे. इस घटना के बाद उन्होंने कहा कि इस तरह की उदंडता अगर दोबारा देखने को मिली तो वे कठोर कदम उठाएंगे न तो भक्तजन उन्हें देख सकेंगे और न ही सुन सकेंगे.