लखनऊ. उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी की बड़ी रैलियों की तैयारी हो रही है. नवरात्र से पहले प्रियंका गांधी मेरठ से रैली की शुरुआत करेंगी. मेरठ में 29 सितंबर को रैली करने की योजना है. अगले माह तक 9 बड़ी रैली करने की संभावना जताई जा रही है. मेरठ, वाराणसी, आगरा और प्रयागराज में रैली करेंगी. प्रियंका गांधी दिल्ली से मेरठ सड़क मार्ग से जाएंगी. प्रियंका गांधी यूपी में ताबड़तोड़ रैलियां करेंगी. रैली का आगाज 29 सितंबर को मेरठ के वैशाली मैदान से करेंगी. 2 अक्टूबर को वाराणसी में प्रियंका की रैली है. 7 अक्टूबर को आगरा जाएंगी और 16 अक्टूबर को प्रयागराज में रैली करने की उनकी तैयारी है.