बाराबंकी. शारदीय नवरात्रि के पश्चात दुर्गा प्रतिमा विसर्जन की तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को एसपी यमुना प्रसाद के नेतृत्व तमाम पुलिस कर्मियों ने रामनगर क्षेत्र में स्तिथ सरयू नदी (घाघरा) के किनारे पर विसर्जन की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जायजा लिया और उन्होने कड़े निर्देश दिए. एसपी तमाम कठिनाई से निपटने के लिये पुलिस को हमेशा तैयार बताया है.
बताते चले कि गुरुवार को शारदीय नवरात्रि का अंतिम दिन है और महानवमी होने वाली है. इस दिन जिले के विभिन्न इलाकों में देवी की प्रतिमा स्थापित करके उसकी पूजा अर्चना के लिए रखी गई प्रतिमाओं को विसर्जित किया जाता है. इसी की तैयारियों का जायजा लेने के नदी पर स्थित घाट का निरीक्षण करने एसपी यमुना प्रसाद दलबल के साथ में जायजा लेकर स्थितियों को परखा और प्रतिमा विसर्जन के दौरान किसी तरह असावधानी न करने व करवाने के निर्देश दिए हैं. वहीं एसपी ने बताया कि जिले के सभी नदी के घाटों पर सुरक्षा चाकचौबंध रखने के कड़े निर्देश दिए हैं.