लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर का सोमवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा. इसके लिए अलीगढ़ में उनकी अंतिम यात्रा शुरू हो चुकी है. अतरौली के नरौरा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. अंतिम संस्कार में चंदन की 21 किलो लकड़ी, आम और पीपल की पांच कुंतल लकड़ी का इस्तेमाल किया जाएगा. 45 किलो घी, एक कुंतल सुगंधित सामग्री और केसर का इस्तेमाल होगा. मेवा और मिष्ठान से अंतिम संस्कार की सामग्री तैयार की गई है. वहीं कल्याण सिंह के निधन पर उत्तर प्रदेश में सोमवार को सार्वजनिक अवकाश रहेगा.

बता दें कि अंत्येष्टि स्थल पर अंतिम संस्कार की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. नरोरा के बसी घाट पर कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार किया जाएगा. कल्याण सिंह के निधन पर उत्तर प्रदेश में सोमवार को सार्वजनिक अवकाश रहेगा. वहीं तीन दिन का राजकीय शोक रहेगा. अन्त्येष्टि संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा. अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, केंद्र और प्रदेश सरकार के कई नेता शामिल होंगे.