लखनऊ। सत्ता से दूर और वोट बैंक को फिर से साधने के लिए बहुजन समाजपार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती ने फिर से भाईचारा कमेटियों को एक्टिव करने का निर्णय लिया है। इस मामले के लिए हर जिले में अपने कोऑर्डिनेटर्स को निर्देश भी जारी कर दिए गए है।

युवाओं पर विशेष फोकस

बसपा ने इस बार अपनी रणनीति को व्यापक बनाने के लिए अपने परंपरागत वोट बैंक के अलावा युवाओं पर विशेष फोकस करने के निर्देश जारी किया है। महिलाओं को पूरी ताकत देने के लिए भी विशेष तैयारी की है। महिलाओं का हित महिला सीएम ही साध सकती है बहुजन समाज पार्टी ने महिलाओं के बीच महिला सीएम का एक अनूठा पासा फेका है। ऐसे में बसपा के सत्ता में रहते समय महिलाओं की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को भी मुद्दा बनाने के निर्देश दिए है।

READ MORE: गोरखपुर दौरे पर CM योगी, कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में होंगे शामिल, जानिए उनका मिनट टू मिनट कार्यक्रम

फर्स्ट टाइम वोटर को टारगेट करें

बहन मायावती ने अपने कार्यक्रताओं को युवाओं और फर्स्ट टाइम वोटर्स पर विशेष फोकस करने को कहा है। साथ ही पार्टी की रीति और नीति को भी बताने के लिए निर्देशित किया है। मायावती के भतीजे आकाश आनंद के हाथ को मजबूत करने के लिए पार्टी में पुराने नेताओ के साथ जनाधार वाले नए और युवा नेताओ को पार्टी में सदस्य बनाने हेतु भी निर्देशित किया है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें