मथुरा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के मथुरा दौरे की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मंगलवार को प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण और अपर मुख्य सचिव (एसीएस) दीपक कुमार मथुरा पहुंचे और श्रीकृष्ण जन्मभूमि व कुब्जा-श्रीकृष्ण मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। शाम को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।
कुब्जा-श्रीकृष्ण मंदिर में करेंगी दर्शन
राष्ट्रपति का मथुरा दौरा 25 सितंबर को प्रस्तावित है। इस दौरान वह वृंदावन के श्रीबांकेबिहारी मंदिर, निधिवन और मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि, साथ ही अंतापाड़ा स्थित कुब्जा-श्रीकृष्ण मंदिर में दर्शन करेंगी। पुलिस-प्रशासन उनके दौरे की सुरक्षा और तैयारियों में जुटा हुआ है।
READ MORE: मिशन शक्तिः योगी सरकार से मिले अनुदान से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती दे रही मीरा सिंह, 10 अधिक लोगों को दे रही रोजगार
विशेष रूप से कुब्जा श्रीकृष्ण मंदिर के लिए सुरक्षा और साफ-सफाई की तैयारी की जा रही है। अभी उनका जन्मभूमि से कुब्जा मंदिर तक पहुंचने का रूट अंतिम रूप नहीं दिया गया है। डीजीपी राजीव कृष्ण ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें