गोरखपुर. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को गुरु गोरखनाथ विश्वविद्यालय का लोकार्पण किया. इस दौरान राष्ट्रपति ने कहा कि गोरखपुर सिद्ध योगियों की सर्वोच्च पीठ है. गुरु गोरक्षनाथ ने योग को लोक कल्याण का जरिया बनाया. उनकी इस पीठ की इस पूरे क्षेत्र में जंगे आजादी, राजनैतिक व शैक्षिक पुनर्जागरण में महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

राष्ट्रपति ने कहा कि शिक्षा, ज्ञान के साथ विकास, संस्कृति, संस्कार, चरित्र निर्माण, स्वावलंबन, तार्किकता, करुणा और नवाचार का माध्यम होनी चाहिए. प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में वर्ष 2020 में बनी नई शिक्षा नीति का भी यही मकसद है. पूरा विश्वास है कि महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय नई शिक्षा नीति को आत्मसात करेगा.

रामनाथ कोविंद ने गोरक्षपीठ के अधीन और गोरक्षपीठाधीश्वर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की देखरेख में स्थापित महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, आरोग्यधाम सोनबरसा का समारोहपूर्वक लोकार्पण किया. मंच पर राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी सविता कोविंद, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे.