कानपुर देहात. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 27 जून को कानपुर देहात आ रहे हैं. यहां राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियां जोरों पर है. अब भोगनीपुर तहसील का पुखरायां कस्बा सजने लगा है. कार्यक्रम स्थल को तैयार करने से लेकर हैलीपैठ बनाने का काम तेजी से जारी है. कार्यक्रम स्थल को वॉटर प्रूफ टेंट से तैयार किया जा रहा है. जिलाधिकारी के निर्देश के बाद अधिकारियों ने पुखरायां में डेरा डाल दिया है.

बता दें कि राष्ट्रपति बनने के बाद रामनाथ कोविंद पहली बार अपने गांव परौंख आ रहे हैं. 25 जून को दोपहर डेढ़ बजे वह विशेष ट्रेन से दिल्ली से रवाना होंगे. ट्रेन शाम सात बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी. 25 और 26 को वह कानपुर नगर में रहेंगे. यहां वह अपने सहयोगियों, रिश्तेदारों और मित्रों से मुलाकात कर सकते हैं. 27 जून को सुबह साढ़े 9 बजे राष्ट्रपति हेलीकॉप्टर से परौंख पहुंचेंगे.

इसे भी पढ़ें – राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 22 जून को पहुंच सकते हैं अपने पैतृक गांव

कानपुर देहात के जिलाधिकारी जेपी सिंह ने बताया कि राष्ट्रपति के आगमन का कार्यक्रम मिल गया है. इसके मुताबिक, 27 जून को परौंख में वह आधे घंटे में चार स्थानों का भ्रमण करेंगे. इसके बाद यहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर सवा एक बजे राष्ट्रपति पुखरायां के लिए रवाना होंगे. वहां अपने मित्र सतीशचंद्र मिश्र के घर जाकर मुलाकात करेंगे.

Read more – RIP Milkha Singh: Flying Sikh Passes Away After a Long COVID Battle