अयोध्या. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रेसीडेंसीएल ट्रेन अयोध्या पहुंच गए हैं. यहां राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया. राष्ट्रपति के साथ देश की प्रथम महिला नागरिक सविता कोविंद, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हैं. राष्ट्रपति ने रामायण कॉन्क्लेव का शुभारंभ किया.

इस दौरान लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने शानदार अंदाज में गीतों की प्रस्तुति दी. पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों ने जय श्रीराम का जयघोष किया. अयोध्या धाम को पूरी तरह से सील किया गया. सभी एंट्री प्वॉइंट पर बैरियर लगाए गए. राष्ट्रपति 4 घंटे 10 मिनट अयोध्या में रहेंगे.

इस दौरान संस्कृति विभाग के पुस्तक का विमोचन, रामायण सबरी गायन, अयोध्या पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन, 3 परियोजनाओं का लोकार्पण होना है. इसके बाद रामकथा पार्क, यात्री निवास पर अयोध्या की प्राचीनता, धार्मिकता पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे. 2 बजे से 3 बजे तक हनुमानगढ़ी और रामलला दर्शन पूजन करेंगे और राम जन्मभूमि में वृक्षारोपण करने के बाद दोपहर 3:40 पर अयोध्या रेलवे स्टेशन वापस हो जाएंगे.