उमंग अग्रवाल, कानपुर देहात. करीब 6 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद स्पेशल ट्रेन से कड़ी सुरक्षा के बीच अपने परिवार के साथ दिल्ली से कानपुर देहात पहुंचे. सबसे पहले राष्ट्रपति की स्पेशल ट्रेन कानपुर देहात के झींझक रेलवे स्टेशन में रूकी. फिर उसके बाद रूरा रेलवे स्टेशन पर. जहां प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री से राज्यमंत्रियों और परिवार के लोगों ने राष्ट्रपति का स्वागत किया. इस दौरान प्रदेश से लेकर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की फौज मौजूद थी. वहीं दोनों स्टेशनों को छ्वानी में तब्दील कर दिया गया था. चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. वरिष्ठ अधिकारी इसकी बराबर निगरानी कर रहे थे. जहां राष्ट्रपति अपने गृह जनपद की जमीन पर पहुंचकर खुशी जाहिर की. वहीं परिवार के लोगों से लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिला.
काफी लंबे समय के बाद आज अपने बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को देखकर परिवार के सदस्यों से लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. जैसे ही राष्ट्रपति अपने परिवार और सुरक्षा बलों के साथ झींझक और रूरा रेलवे स्टेशन पर स्पेशल ट्रेन से उतरे तो लोगों ने तालियों की धुन से उनका स्वागत किया. वहीं राष्ट्रपति ने भी अपने गृह जनपद के लोगों को अपने बीच उत्साह से लबरेज देखते हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया. साथ ही अपनी पुरानी यादों, मित्रों और क्षणों को याद किया. वहीं अपने पुराने मित्रों को याद करते हुए भावुक भी हुए.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सबसे पहले झींझक और फिर रूरा में लोगों को सम्बोधित भी किया. अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने जहां मौजूदा समय में समाज मे फैले जहर को लेकर अपनी पीड़ा व्यक्त की. साथ ही लोगो से वशुदेव कुटुंबकम पर चलने की अपील भी की. यहीं नहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि कोई भी सरकार अकेले विकास नहीं कर सकती. देश के सभी नागरिकों का कर्तव्य है देश के विकास में सरकार का साथ दे. साथ ही सार्वजनिक संपत्ति को अपनी संपत्ति मानने की अपील भी की. वहीं उन्होंने कहा कि वीआईपी दौरे में काफी खर्च होता है. जिसके चलते राष्ट्रपति ने सरकारों और जनप्रतिनिधियों से वीआईपी दौरे कम करने और वीआईपी दौरे से बचे रुपयों को जनता से जुड़े विकास कार्यो में लगाने की अपील भी की.
इसे भी पढ़ें – राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और सतीश मिश्रा की मित्रता अनोखी, बीमार मित्र से मिलने 27 को आएंगे पुखरायां
साथ उन्होंने इसरो में पीएम मोदी की तारीफ की और कहा कि यूपी से कई प्रधानमंत्री हुए लेकिन कोई राष्ट्रपति नही हुआ था. लेकिन उनके राष्ट्रपति बनने के बाद यूपी से राष्ट्रपति बनने का रास्ता साफ होने की बात कही. साथ ही उन्होंने लोगों से कोरोना वैक्सिन लगवाने और देश से कोरोना को भगाने में सरकार की मदद करने की अपील भी की.
Read more – Maharashtra Reports First Fatality from Delta Plus Variant
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक