कानपुर देहात. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कानपुर देहात के शहजादपुर मैदान में जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं. उनका आगमन पहले चकेरी एयरपोर्ट पर होगा, फिर यहां से वह हेलीकाप्टर से कानपुर देहात जाएंगे.

प्रधानमंत्री 11बजकर 10 मिनट पर योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए कानपुर देहात पहुंचेंगे. साथ ही कार्यक्रम का निरीक्षण करेंगे. 11 बजकर 55 मिनट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर कानपुर देहात के अकबरपुर राजकीय महाविद्यालय में बने हैलीपेड पर उतरेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11बजकर 55 मिनट से 5 मिनट के समय अंतराल में वाया फ्लीट हेलीकॉप्टर से उतरकर मंच तक पहुंचेंगे. पीएम मोदी 12 बजे मंच पर पहुंच जाएंगे और 12 बजकर 40 मिनट तक जनसभा को संबोधित करेंगे. 12 बजकर 45 मिनट पर वाया फ्लीट अपने हेलीपैड पर पहुंचकर अपने अगले गंतव्य की ओर रवाना होंगे.

बता दें कि कानपुर में चकेरी एयरपोर्ट की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और पूरा परिसर किले में तब्दील हो चुका है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी चकेरी एयरपोर्ट से ही हेलीकाप्टर से कानपुर देहात के लिए रवाना होंगे. पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना के नेतृत्व में एसपीजी और कमिश्नरेट पुलिस ने एयरपोर्ट पर सुरक्षा तैयारियों का खाका खींचा है.