शाहजहांपुर. मेरठ से प्रयागराज तक उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े 594 किमी लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाहजहांपुर में शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने रेलवे ग्राउंड पहुंकर वहां एक जनसभा को संबोधित किया. मोदी ने कहा कि ये यूपी की प्रगति के नए द्वार खोलेगा.

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दल ऐसे हैं जिन्हें देश की विरासत और विकास दोनों से दिक्कत है. इन लोगों को बाबा विश्वनाथ का धाम बनने से, राम मंदिर से, गंगा जी की सफाई से दिक्कत है. यही लोग सेना की कार्रवाई पर सवाल उठाते हैं, भारतीय वैज्ञानिकों की कोरोना वैक्सीन पर सवाल उठाते हैं. सरकार जब सही नीयत के साथ काम करती है तो क्या परिणाम आते हैं ये यूपी ने बीते कुछ सालों में अनुभव किया है. पहले लोग कहते थे कि दीया बरे तो घर लौट आओ क्योंकि सूरज डूबता था तो कट्टा लहराने वाले सड़कों पर आ धमकते थे. ये कट्टा चला गया और इसे जाना ही था. बेटियों की सुरक्षा पर आए दिन सवाल उठते रहते थे उनका स्कूल जाना भी मुश्किल था.

बता दे कि यह राज्य का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे होगा और पीएम मोदी इसकी आधारशिला रखे. पीएम के इस कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन और सीएम योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी का स्वागत किए. समारोह में बीजेपी सरकार के अधिकतर मंत्री मौजूद रहे. जानकारी के अनुसार मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाले 594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे का कार्य वर्ष 2024 में पूरा कर लिया जाएगा. यह एक्सप्रेसवे प्रदेश के 12 जिलों से होकर गुजरेगा. इस एक्सप्रेस-वे की लागत 36,230 करोड़ रुपए होगी और इसे पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत बनाया जाएगा.।