सहारनपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहारनपुर में रिमाउंट डिपो मैदान पर गुरुवार को होने जनसभा को संबोधित करेंगे. इसकी तैयारियां हो गई हैं. इसको लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. इसके साथ ही बनाए चार हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर उतारकर रिहर्सल किया गया. चप्पे-चप्पे पर अर्द्धसैनिक बल, पीएसी जवान, पुलिस तैनात रहेगी. इसके साथ कई ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी जाएगी.
जनसभा स्थल के चारों अर्द्धसैनिक बलों व पीएसी के जवान तैनात रहेंगे. इसके साथ ही कई निरीक्षक, उपनिरीक्षक, कांस्टेबल, होमगार्ड, चौकीदारों को भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाया जाएगा. मैदान के उत्तर की दिशा में स्थित मकानों पर भी फोर्स को तैनात की जाएगी. इसके साथ ही चार से पांच ड्रोन कैमरों से नजर रखी जाएगी. पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने देर शाम तक सभी व्यवस्था को पूरा कराया.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ तीन हेलीकॉप्टर आएंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी राजकीय हेलिकॉप्टर से आएंगे. इसलिए चार हेलीपैड तैयार किए गए हैं. वहीं बुधवार को वायुसेना के अधिकारियों की मौजूदगी में एयरफोर्स ने हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर उतारकर रिहर्सल भी किया.