लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 मई को लखनऊ में योगी सरकार के मंत्रियों से रूबरू होंगे और उनसे सीधा संवाद करेंगे. प्रधानमंत्री का यूपी के मंत्रियों के साथ इस तरह का संवाद पहली बार होने जा रहा है. यह आयोजन मुख्यमंत्री आवास पर होगा.

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य व बृजेश पाठक व अन्य सभी मंत्री प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे. यहीं पर रात्रिभोज का आयोजन भी किया गया है. इस आयोजन के लिए तैयारियां शुरू हों गई हैं. प्रधानमंत्री का योगी सरकार के मंत्रियों से इस तरह मिलने का कार्यक्रम पहली बार हो रहा है. 16 मई की शाम को प्रधानमंत्री कुशीनगर से लौटकर लखनऊ पहुंचेंगे और मुख्यमंत्री आवास पांच कालिदास मार्ग पहुंचेंगे.

माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मंत्रियों को सुशासन व विकास के बारे में चर्चा करेंगे और संदेश देंगे. साथ ही किसी मंत्री से उसके विभाग के काम के बारे में भी बात कर सकते हैं. शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने प्रधानमंत्री की यात्रा के संबंध में पुलिस अधिकारियों संग बैठक की और सुरक्षा बंदोबस्त पुख्ता करने पर जोर दिया गया.