
अनूप मिश्रा, बहराइच. जिला कारागार में गैर इरादतन हत्या के मामले में निरुद्ध बंदी की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बंदी के मौत के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं. मौत को लेकर बंदी के पिता ने सवालिया निशान खड़ा किया है.
इसे भी पढ़ें- 1 महिला, 5 युवक और दरिंदगी का खेलः पहले दोस्त को पिलाई शराब, फिर उसकी पत्नी से मिटाई हवस की प्यास
बता दें कि हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पाण्डेयपुरवा निवासी लालाराम (31) जिला कारागार में निरुद्ध था. वह गैर इरादतन हत्या के मामले में 26 जुलाई 2024 को जेल भेजा गया था. तभी से वह कारागार में निरुद्ध था. शुक्रवार रात को अचानक बंदी की तबियत खराब हुई तो जेल प्रशासन ने उसे जिला कारागार के अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत में सुधार न होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान बंदी लालाराम की मौत हो गई. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- ‘खूनी हाइवे’ पर बिछी लाशें: डिवाइडर से टकराई कार, 3 लोगों ने तोड़ा दम, 2 लड़ रहे जिंदगी और मौत की जंग
इस मामले में जेल अधीक्षक राजेश यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बंदी को ब्रेन हेमरेज हुआ था, जिसके चलते मौत हुई है. वहीं पिता राम सागर का कहना है कि उनका बेटा 11 मार्च को पेशी पर आया था, तब सब ठीक था. उन्होंने जिला कारागार प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें