वाराणसी. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हैं. प्रियंका गांधी रोहनिया स्थित जगतपुर इंटर कॉलेज के मैदान में किसान न्याय रैली को संबोधित कर रही हैं. प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा सरकार के आने के बाद क्या आपकी जिंदगी में कोई बदलाव आया है. क्या विकास का रथ आपके द्वार पहुंचा है. अपने आप से पूछिए कि भाजपा सरकार में आपका कितना विकास हुआ है. अगर नहीं किया है तो आइए हमार साथ बदलाव जरूरी है.

किसान न्याय रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि देश और प्रदेश त्रस्त है. किसी को भी मारा जा रहा है. देश में कोई भी सुरक्षित नहीं है. सुरक्षित हैं तो मोदी और उनके खरबपति दोस्त. किसानों के पास पैसा नहीं और मोदी दो-दो विमान खरीद रहे हैं. केंद्र सरकार ने सिर्छ छलावा किया है. प्रियंका गांधी ने प्रदेश सरकार के बाद केंद्र सरकार पर हमला बोला. कृषि कानूनों को लेकर कहा कि मोदी ने कुछ देखा है? क्या उन्होंने देखा है कि प्रदेश के किसान किस हाल में हैं. क्या वो जानते हैं किसान किस मुश्किल का सामना कर रहे हैं, क्या मोदी जी ये जानते हैं कि आवारा पशु के कारण किसान भाई कितने परेशान हैं.

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि इस देश के गृह राज्य मंत्री के बेटे ने अपनी गाड़ी के नीचे किसानों को निर्ममता से कुचल दिया और सब परिवार ये कहते हैं कि हमें मुआवजा नहीं न्याय चाहिए. लेकिन हमें न्याय दिलाने वाला इस सरकार में नहीं दिख रहा है.