लखनऊ. उत्तर प्रदेश में लगातार गंगा नदी में शवों के मिलने का सिलसिला जारी है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सरकार कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा छिपाने की कोशिश कर रही है. मौतों का आंकड़ा कम करके बताया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने इस मामले की हाईकोर्ट के जज की निगरानी में न्यायिक जांच की भी मांग उठाई है.

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि खबरों के अनुसार बलिया, गाजीपुर में शव नदी में बह रहे है और उन्नाव में नदी के किनारे सैकड़ों शवों को दफना दिया गया है. लखनऊ, गोरखपुर, झांसी, कानपुर जैसे शहरों में मौत के आंकड़े कई गुना कम करके बताए जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में हद से ज्यादा अमानवीयता हो रही है. सरकार अपनी इमेज बनाने में व्यस्त है और जनता की पीड़ा असहनीय हो चुकी है. इन मामलों पर उच्च न्यायालय के न्यायधीश की निगरानी में तुरंत न्यायिक जांच होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें – भयावह तस्वीरें : दाह संस्कार की जगह गंगा किनारे रेत में ही दफना दिए सैकड़ों शव