नई दिली. उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल अब तेज हो गई है. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टी मैदान पर उतर गई है. तीन दशक से यूपी की सत्ता से बाहर रही कांग्रेस भी अब चुनाव को लेकर कमर कस ली है. कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने भी मोर्चा संभाल लिया है. प्रियंका गांधी ने यूपी के लगभग 50 नेताओं को खुद फोन करके चुनाव लड़ने के लिए हरी झंडी दे दी है.

कांग्रेस ने अगस्त तक प्रदेश की 200 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल करने का टारगेट रखा है. जिसके तहत प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने जोन वाइज मीटिंग कर प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. कांग्रेस महासचिव व यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ने इसी जून के पहले सप्ताह में यूपी के करीब 50 नेताओं को फोन करके 2022 का चुनाव लड़ने के लिए बोल दिया है. प्रियंका ने साफ कह दिया है कि चुनाव की तैयारी करें, टिकट आपका कन्फर्म है.

इसे भी पढ़ें – मॉकड्रिल मामला : प्रियंका गांधी ने जांच रिपोर्ट पर उठाया सवाल, कहा- सरकार ने न्याय की उम्मीद को तोड़ दिया

इसी के साथ 2017 में जीते 7 में से 5 विधायकों को भी चुनाव लड़ने की हरी झंडी मिल गई है. प्रियंका ने इन सभी नेताओं से कह दिया है कि वह पूरा फोकस अपने क्षेत्र पर रखें और लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद करें. इसके अलावा हर किसी के सुख-दुख में शामिल हों.

Read more – India reports 53,256 Corona cases ; Delta Plus a “Variant of Concern”