नई दिल्ली. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को ट्वीट कर यूपी की भाजपा सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार ने किसानों की बात सुनी और गन्ने के दाम 360 रुपए क्विंटल किए. गन्ने का 400 रुपए क्विंटल का वादा करके आई उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने 3 साल से गन्ने के दाम पर एक फूटी कौड़ी नहीं बढ़ाई है और किसानों द्वारा आवाज उठाने पर “देख लेने” जैसी धमकी देती है.
पंजाब की कांग्रेस सरकार ने किसानों की बात सुनी और गन्ने के दाम 360रू/क्विंटल किए।
गन्ने का 400रू/क्विंटल का वादा करके आई उप्र भाजपा सरकार ने 3 साल से गन्ने के दाम पर एक फूटी कौड़ी नहीं बढ़ाई है और किसानों द्वारा आवाज उठाने पर “देख लेने” जैसी धमकी देती है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 25, 2021
प्रियंका गांधी ने एक और ट्वीट कर केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा है. उन्होंने लिखा है कि “आत्मनिर्भर” का जुमला देते-देते पूरी सरकार को ही “अरबपति मित्रों” पर निर्भर कर दिया. सारा काम उन्हीं अरबपति मित्रों के लिए, सारी संपत्ति उन्हीं के लिए. 70 सालों में देश की जनता की मेहनत से बनी लाखों करोड़ रुपए की संपत्ति ये सरकार अपने अरबपति मित्रों को दे रही है.
“आत्मनिर्भर” का जुमला देते-देते पूरी सरकार को ही “अरबपति मित्रों” पर निर्भर कर दिया।
सारा काम उन्हीं अरबपति मित्रों के लिए, सारी संपत्ति उन्हीं के लिए।
70 सालों में देश की जनता की मेहनत से बनी लाखों करोड़ रु की संपत्ति अपने अरबपति मित्रों को दे रही है ये सरकार।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 24, 2021