नई दिल्ली/लखनऊ. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है. उन्होंने लिखा है कि सरकार जनता को तत्काल प्रभाव से राहत दे. प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में जांचे नहीं हो रहीं और शहरों में भी जांच करना मुश्किल हो गई है. ग्रामीण इलाकों में जांच केंद्र खोले जाएं. ये पत्र उन्होंने ट्वीट भी किया है.
प्रियंका गांधी ने कहा कि अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, दवाईयों की घोर किल्लत और कालाबाजारी हो रही है. इस लड़ाई में लोगों को कोरोना से लड़ने के लिए अकेला मत छोड़िए. जनता के प्रति मुख्यमंत्री जवाबदेह हो. स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा की जाए. जीवन रक्षक दवाओं का वितरण हो. हर जिले में आक्सीजन भंडारण के केंद्र स्थापित हो.
इसे भी पढ़े – कोरोना नियंत्रण के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने विधायक निधि से दिए 25 लाख रुपए
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सुझाव भी दिए है. प्रियंका गांधी की ओर से भेजे गए इस पत्र में कहा गया है कि कोरोना शहरों की सीमाओं को लांघ अब गांवों में अपना पैर पसार रहा है. पिछले 20 दिनों में कोरोना के 10 गुना मरीज बढ़े हैं. सबसे बड़ी चिंता की बात ये है कि जिस रफ्तार से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उसके मुकाबले प्रदेश में कोरोना जांच की दर न के बराबर है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें