बाराबंकी. विकास खंड देवा क्षेत्र में छुट्टा गोवंशों के कारण आए दिन रोड एक्सीडेंट हो रहे हैं. लेकिन रोड पर छुट्टा घूम रहे पशुओं को कोई भी संस्था या कोई भी सरकारी अधिकारी-कर्मचारी संरक्षण नहीं दे रहा है. जिसका खामियाजा आम जनता को अपनी जान गवा कर चुका रही हैं.

बीते पिछले माह में गाय को बचाने के चक्कर में किसान पथ पर कई लोगों को अपने प्राणों से हाथ धोना पड़ा था. इसके बाद भी जिला प्रशासन छुट्टा गोवंशओं के प्रति अभी भी सचेत नहीं हुआ. देवा क्षेत्र में खेवली के पास, ग्वारी चौराहे पर छपरा स्कूल चौराहा, देवा मामा नाहरपुल, देवा मेला बस स्टॉप, कुर्सी रोड नाहरपुल, बिशुनपुर, भयारा रोड, पलटा पेट्रोल टंकी, प्रताप फार्म यह आस्थान छुट्टा गोवंशों के आश्रय स्थल बन चुके हैं.

यहां पर छुट्टा गोवंशओं की भरमार रहती है, जिनके कानों में टैग लगा है वह और बिना टैक्स के जानवर यहां विराजमान रहते हैं. यह एरिया इतना खतरनाक हो गया है कि आए दिन बाइक सवार  चोटिल होते रहते हैं, लेकिन इस ओर जिला प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है.