लखनऊ। साल 2027 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने को है। जिसकों लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने संगठन को मजबूत करने की तैयारी में जुट गई है। हाल ही में कांग्रेस ने अपनी पार्टी की नई कमेटियों के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसमें कांग्रेस ने राष्ट्रीय सचिव और यूपी के 6 प्रभारियों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, जो प्रदेश में सक्रिय नेताओं को चिन्हित कर अपनी रिपोर्ट देंगे।

नई कार्यकारिणी में अनुभवी नेताओं को बड़ी भूमिका दी जाएगी। इसके लिए पूर्व सांसद और पूर्व विधायकों के नाम पर भी विचार किया जा रहा है। जिन्हें संगठन को मजबूत करने में मदद करेंगे। नई कार्यकारिणी में अनुभवी नेताओं को बड़ी जिम्मेदा​री दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें: मदरसा शिक्षक सम्मेलन आज, अल्पसंख्यक मंत्री ओपी राजभर होंगे शामिल, मदरसों की समस्याओं पर होगी चर्चा

कांग्रेस ने 6 जोन में बांटा प्रदेश

कांग्रेस ने पूरे प्रदेश को छह जोन में बांट दिया है और इन सभी जोन से फीडबैक लेने के निर्देश भी दिए है। साथ अलग-अलग ज़ोन में सक्रिय कार्यकर्ताओं की रिपोर्ट तैयार की जाएगी। जिसके बाद ही रिपोर्ट के आधार पर ही पार्टी के कमेटियों का गठन करेंगी।

कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगे नेता

बता दें कि ​पार्टी इसी महीने के अंत तक नाम चयन की प्रक्रिया का लक्ष्य रखा है। प्रदेश कार्यकारिणी के बाद जिला, शहर कमेटी का गठन होगा। गौरतलब है कि राजेश तिवारी, सत्यनारायण पटेल, तौकीर आलम इसका फीडबैक लेंगे और प्रदीप नरवाल, नीलांश चतुर्वेदी कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगे।

इसे भी पढ़ें: India Alliance पर भड़के आजम खान: जेल से लिखा लेटर, कहा- संभल के मुद्दे पर पीट रहे छाती, रामपुर के समय कहां थे