वाराणसी. पूर्वांचल विश्वविद्यालय के बीएससी इन्वायरमेंटल साइंस विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. सुधीर उपाध्याय पर प्रथम वर्ष की एक छात्रा ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. छात्रा ने कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह को एक पत्र लिखकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है.

कुलपति ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक जांच टीम गठित की है, जिसकी अध्यक्षता डॉ. नूपुर गोयल कर रही हैं. डॉ. नूपुर ने बताया कि आंतरिक शिकायत निवारण प्रकोष्ठ को मामला सौंपा गया है और रिपोर्ट जांच के बाद कुलपति को प्रस्तुत की जाएगी. इस समिति में कुल 11 सदस्य शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें – ‘मेरे बाद किसको सताओगी…’, प्रेमी ने लगाया स्टेटस, कहा- जहर पी रहा हूं, प्रेमिका बोली- पी लो… फिर जानिए क्या हुआ

इस बीच पुलिस की आईटी टीम और सराय ख्वाजा थाने की पुलिस ने भी शनिवार को विश्वविद्यालय पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि, अभी तक सहायक प्रोफेसर के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है. छात्रा का आरोप है कि डॉ. उपाध्याय उसे नियमित रूप से व्हाट्सएप कॉल और चैटिंग के माध्यम से परेशान करते थे और अपने केबिन में बुलाकर अश्लील हरकतें करते थे.

इसे भी पढ़ें – दोस्ती, दगाबाजी और दरिंदगीः दोस्त को जिगरी यार ने चाकू से गोदकर सुलाई मौत की नींद, जानिए क्या है कत्ल की वजह…

छात्रा ने इस मामले के सबूत के रूप में कुलपति को एक ऑडियो क्लिप भी सौंपा है. थाना प्रभारी राज नारायण चौरसिया ने बताया कि पुलिस मीडिया सेल से जानकारी मिलने के बाद मामले की जानकारी इकट्ठा कर रही है. वहीं, डॉ. सुधीर उपाध्याय इस मामले में छुट्टी पर चले गए हैं.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक