लखनऊ. एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर ने आरोप लगाया है कि प्रयागराज में तैनात एक सिपाही के पास करोड़ों की संपत्ति है. उसकी लाइफ स्टाइल आईपीएस अधिकारी से बढ़कर है. फेसबुक पर उसकी फोटो और लग्जरी लाइफ स्टाइल की तस्वीर देखी जा सकती है. उन्होंने डीजीपी समेत अन्य अफसरों को शिकायती पत्र भेजकर सिपाही की आय से अधिक की संपत्तियों की जांच की मांग की है. बताया जा रहा है कि आरोपी सिपाही कुछ दिन पहले ही चर्चा में आया है. वह एक महंत की निजी सुरक्षा में तैनात है.

एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने प्रेस नोट जारी करके बताया कि पुलिस लाइन, प्रयागराज में तैनात सिपाही के पास करोड़ों की संपत्ति है. डीजीपी और अन्य पुलिस अफसरों को भेजे गए पत्र में आरोप लगाया है कि सिपाही के पास एक लग्जरी गाड़ी, एक कार और एक नई बुलेट है. इसके अलावा यह भी आरोप है कि उसने पत्नी के नाम प्रयागराज में 05 अक्टूबर 2019 को 39,22,000 रुपए और 10 अप्रैल 2014 को 22,00,000 रुपए कीमत के दो फ्लैट खरीदे हैं. इसके अलावा शंकरगढ़ और नारीबारी इलाके के कई गांव में करोड़ों की जमीन बनाई है.

इसे भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश की सियासत में होने वाला है ‘फेरबदल’, आज हो सकता है बड़ा बदलाव

फ्लैट में लाखों रुपए का काम करवाने के आरोप हैं. शिकायत में कहा कि इनका व्यक्तिगत जीवन किसी बड़े धनाढ्य से कम नहीं है. उन्होंने सिपाही और उसकी पत्नी की फोटो, गाड़ी के साथ की तस्वीर और मकान की फोटो भी जांच के लिए भेजी है. बताया जा रहा है कि सिपाही ने खुद अपने प्रोफाइल में इन तस्वीरों को अपलोड किया है.

Read more –India Records 1,53,396 Coronavirus Cases; Lowest Daily Rise in 50 Days