अलीगढ़. आगरा विश्वविद्यालय से संबद्ध विभिन्न डिग्री कालेजों में प्रवेश के लिए होने वाले वेब रजिस्ट्रेशन के समय विद्यार्थियों से कोरोना वैक्सीन लगवाने का प्रमाणपत्र मांगा जाएगा. जिससे कि विश्वविद्यालय के पास अपने छात्रों के टीकाकरण का प्रमाण मौजूद रहे. अब बीए, बीएससी व बीकॉम जैसे कोर्स में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों को कोरोना वैक्सीन आवश्यक रूप से लगवानी होगी.

सरकार लगातार जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को वैक्सीनेशन कराने के लिए जागरुक कर रही है. युवा वर्ग भी टीकाकरण के लिए जागरुक रहे और जल्द से जल्द अपना टीकाकरण कराएं, इसके लिए विश्वविद्यालय ने यह व्यवस्था की है. डॉ. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय ने बीते वर्ष से ऑनलाइन वेब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की थी. वेब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद ही विद्यार्थी किसी भी डिग्री कालेज में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें – कोरोना अपडेट्स : प्रदेश में 294 नए मामले, 592 मरीज डिस्चार्ज, अब एक्टिव केस 4957

इस साल भी यह व्यवस्था लागू रहेगी और प्रवेश से पहले विद्यार्थियों को पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. विशेष यह रहेगा कि विद्यार्थियों के पंजीकरण के समय उनसे टीकाकरण की जानकारी मांगी जाएगी, जिसके बाद विद्यार्थी अपना प्रमाणपत्र पोर्टल के माध्यम से विश्वविद्यालय को देंगे.

Read more – RIP Milkha Singh: Flying Sikh Passes Away After a Long COVID Battle