लखनऊ. उत्तर प्रदेश पॉवर कार्प्रोशन के संविदा कर्मचारियों ने बुधवार को इको गार्डन में प्रदर्शन कर रहे हैं. यहां हजारों प्रदर्शनकारियों का जमवाड़ा है. पूर्व नोटिस के तहत लखनऊ समेत प्रदेश के 75 जिलों में संविदा बिजली कर्मियों ने कार्य का बहिष्कार कर दिया है.
प्रदर्शनकारी की मांग है कि बीच के ठेकेदारों को हटाया जाए. कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें मेहनत के मुकाबले कम वेतन मिलता है, इसको लेकर वे विरोध कर रहे हैं. सरकार से बिचौलिया ठेकेदार प्रथा को हटाकर सीधा नियुक्तिकरण करने की मांग की जा रही है. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि नरेगा मजदूर से भी कम 8 हजार वेतन को बढ़ा के 18 हजार किया जाए. कर्मचारियों ने 5 साल पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के किए गए वादे पर सवाल उठाए हैं. संविदाकर्मियों ने बताया कि 3 अप्रैल 2016 को राजनाथ सिंह ने कहा था कि हमारी सरकार बनवाए आप लोग तो 3 महीने के अंदर आपको नियुक्त कर देंगे. मांगे पूरी ना होने पर विधानसभा या शक्तिभवन कूच करेंगे.