लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची के SIR प्रक्रिया के बाद आज ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की जाएगी। यूपी में अभी 15 करोड़ 44 लाख वोटर है। जिनमें से 2 करोड़ 89 लाख नाम कटने की संभावना है। ऐसे में चुनाव आयोग की ओर से ड्राफ्ट मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद भी मतदाताओं के पास अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराने का मौका होगा।
मृत लोगों के नाम लिस्ट से हटाए गए
बताया जा रहा है कि दोपहर 3 बजे निर्वाचन आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। इस दौरान CEO नवदीप रिणवा आंकड़े जारी करेंगे। जिसके बाद वोटर्स वेबसाइट पर नाम चेक कर सकेंगे। SIR प्रक्रिया के दौरान मृत लोगों के नाम लिस्ट से हटाए गए है। 6 फरवरी तक आपत्ति दर्ज करा सकते है। दस्तावेज दिखाने पर नाम दर्ज कराए सकते है। वहीं, छह जनवरी से 27 फरवरी तक नोटिस चरण, गणना प्रपत्रों पर निर्णय, दावे और आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा।
READ MORE: जमीन, झगड़ा और मर्डर: 4 बीघा जमीन के लिए पिता-बहन-भांजी की हत्या, कुल्हाड़ी से काटकर कुएं में फेंकी लाशें
बता दें कि यूपी में चुनाव आयोग की ओर से एसआईआर प्रक्रिया के तहत चार दिसंबर तक मतदाताओं के गणना फॉर्म भरे जाने की तिथि निर्धारित की गई थी। गणना फॉर्म भरने की तिथि पहले 12 दिसंबर और फिर 26 दिसंबर तक बढ़ाई गई। 31 दिसंबर तक ड्राफ्ट वोटर लिस्ट की जारी करनी थी लेकिन इसे बढ़ाकर 6 जनवरी किया गया। आज जारी होने वाली इस सूची पर सभी मतदाताओं की नजर रहेगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


