लखनऊ। बाहुबली बीएसपी विधायक मुख्तार अंसारी की कस्टडी हस्तांतरण को लेकर पंजाब सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र लिखा है. मुख्तार अंसारी को यूपी लाते ही बांदा जेल भेजा जाएगा. अपर मुख्य सचिव गृह पंजाब ने यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी को पत्र लिखा है. पत्र में 8 अप्रैल से पहले मुख्तार अंसारी का हैंडओवर लेने के की बात कही गई है.
मुख्तार अंसारी को पंजाब की रूपनगर जेल से यूपी पुलिस को सौंपा जाएगा. पंजाब की 12 अप्रैल की सुनवाई में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुख्तार अंसारी पेश होगा. पंजाब के अपर मुख्य सचिव गृह ने मुख्तार अंसारी के स्वास्थ्य कारणों का भी हवाला दिया है.
यूपी स्थानांतरित करने के लिए विधिवत सुरक्षा और मेडिकल व्यवस्थाएं कराने की बात भी कही गई है. पत्र में कहा गया है कि शिफ्टिंग के लिए वाहन का बंदोबस्त करते वक्त अंसारी की मेडिकल रिपोर्टस का ध्यान रखा जाए.
इसे भी पढ़ें – मुख्तार अंसारी प्रकरण की जांच, पुलिस की दूसरी टीम पंजाब के लिए रवाना
मऊ से बाहुबली बीएसपी विधायक मुख्तार अंसारी के यूपी जेल शिफ्ट होने की तारीख तय हो गई है. मुख्तार काफी दिनों से पंजाब की जेल में बंद है. यूपी जेल में उसे लाने के लिए योगी और कैप्टन सरकार के बीच तकरार चल रही थी. आखिरकार योगी सरकार को इसके लिए सुप्रीम कोर्ट का सहारा लेना पड़ा और यूपी आने का रास्ता साफ हुआ. इस बीच खबर है कि 8 अप्रैल से पहले मुख्तार को यूपी की बांदा जेल में शिफ्ट किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें – Uttar Pradesh: Night Curfew Imposed on 10 Districts; State Officials to Convene with Social Workers and Businessmen