सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के सहायक मैनेजर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। प्रशासन ने आशुतोष सरकार को सर्विस से बर्खास्त कर दिया है। बैक डेट में आशुतोष सरकार को टर्मिनेट किया गया है। वह एक्सप्रेस-वे पर लगे CCTV का दुरुपयोग करता था और ड्यूटी निभाने के बजाय कपल के रोमांस का CCTV वीडियो बनाता था। फिर वीडियो दिखाकर अवैध वसूली करता था। मामला संज्ञान में आने के बाद उसे तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया।
यात्रियों से करता था अवैध वसूली
बता दें कि यह पूरा मामला हलियापुर थानाक्षेत्र का है। जहां स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे टोल प्लाजा पर एक्सप्रेस-वे का एंटी ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लगा हुआ है। जिसके माध्यम से पूरे एक्सप्रेस वे पर लगे सीसीटीवी से निगरानी की जाती है। इसी सिस्टम की निगरानी के लिए तीन कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। आरोपी आशुतोष इस सिस्टम का असिस्टेंट मैनेजर था और अपने कर्तव्यों का दूरूपयोग कर रहा था आशुतोष एक्सप्रेसवे से यात्रा कर रहे नए न्यूली वेड कपल के रोमांटिक और इंटिमेट वीडियो सीसीटीवी कैमरे से निकालकर यात्रियों से अवैध वसूली करता था।
READ MORE: पुरानी रंजिश बनी काल: मुरादाबाद में सरेराह प्रिंस चौहान की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने अस्पताल में काटा बवाल

यह मामला तब सुर्खियों में आया जब कार के भीतर बैठे एक जोड़े का अंतरंग वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। छानबीन के दौरान पता चला कि फुटेज पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लगे आधिकारिक कैमरे का था। इधर, पीड़ितों ने 2 दिसंबर को सीधे मुख्यमंत्री से इस संबंध में शिकायत की। पीड़ितों कि माने तो मैनेजर आशुतोष सरकार सिर्फ वीडियो बनाकर ही नहीं छोड़ता था, बल्कि उन लोगों के पास खुद पहुंचकर उनकी निजी गतिविधियों के वीडियो दिखाकर मोटी रकम की मांग करता था। फिर पैसे मिलने के बाद उन्हें वायरल कर देता था।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



