प्रयागराज. दो नाबालिग लड़कों को कथित तौर पर एक अन्य नाबालिग लड़के को कुएं में धकेलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जिससे उसकी मौत हो गई. पीड़िता का शव कुएं से बरामद होने के बाद मंगलवार को मेजा पुलिस ने दोनों किशोरों को गिरफ्तार कर लिया.
घटना हुल्का गांव की है. पीड़िता के घर से स्मार्ट फोन चोरी करने की कोशिश करते हुए दोनों आरोपी लड़कों को रंगेहाथ पकड़ा गया. नाबालिग लड़के के परिवार वालों ने उन्हें उनके इस दुष्कर्म के लिए सार्वजनिक रूप से डांटा था. इसके बाद सोमवार को आरोपी शुभम नाम के आठ साल के बच्चे को कबूतर दिखाने का झांसा देकर कुएं में ले गए. उन्होंने कथित तौर पर अपने अपमान का बदला लेने के लिए उसे गहरे कुएं में धकेल दिया.
इसे भी पढ़ें – हास्टल के कमरे में पंखे से लटकी मिली छात्रा की लाश, जांच में जुटी पुलिस
सोमवार दोपहर से घर से लापता नाबालिग बालक का शव मंगलवार को कुएं से बरामद किया गया. पुलिस अधीक्षक (ट्रांस-यमुना) सौरभ दीक्षित ने कहा कि अपराध करने के लिए दो किशोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.